गोहाना में बुटाना निवासी से 1.850 किलोग्राम अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार
गोहाना :-8 जून : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के निकट बुटाना गांव के एक आरोपी को पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर सोनीपत के ई.टी.ओ. की उपस्थिति में उसकी तलाशी ली गई तथा उसके पिट्ठ बैग से 1.850 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका ।
पुलिस को गुप्त शिकायत मिली कि बुटाना गांव के एक ग्रामीण के पास कोई नशीला पदार्थ है जिसे वह बेचने के लिए गोहाना आ रहा है। इस पर जींद रोड पर स्थित निजी स्कूल के निकट नाकेबंदी कर दी गई। सूचना के हिसाब से थोड़ी देर में एक बाइक पर एक ग्रामीण आया । उसने कहा कि वह अपनी तलाशी किसी राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में देगा। इस पर सोनीपत के ई.टी.ओ. त्रिलोक चंद से संपर्क किया गया।
ई. टी. ओ. त्रिलोक चंद के पहुंचने पर जब आरोपी की तलाशी ली गई, उसके पिट्ठ बैग की चैन को खोला गया, उसके अंदर सफेद रंग का एक पॉलिथीन मिला। उस पॉलिथीन में पुलिस ने अफीम बरामद की गई ।

