Breaking NewsGohanaHealthSocial
पत्रकार रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर गोहाना में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-8 जून : सोमवार को पत्रकार स्व. रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर नारंग परिवार शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निकट स्थित चौ. देवीलाल चौक में रक्तदान शिविर लगाएगा। इसी दिन भागराम ट्रस्ट अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर भगवान परशुराम चौक में लगाएगा।
स्व. रवि नारंग की पुण्यतिथि पर लगने वाले रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य उनकी मां सरला नारंग का रहेगा। अध्यक्षता बड़े भाई मदन नारंग करेंगे। संयोजन सितेंद्र नारंग और कृष्ण नारंग करेंगे। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी बलजीत दांगी और ज्योति गर्ग होंगे।
भागराम ट्रस्ट में लगने वाले रक्तदान शिविर का संयोजन 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास करेंगे।
अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी। मुख्य अतिथि नगर गांव की सरपंच योगिता खुराना के पति सन्नी खुराना होंगे।


