जौली गांव में वाट्रिकल ड्रेनेज प्रोजेक्ट की 5 सोलर प्लेटें चोरी
गोहाना :-4 जून : गोहाना सदर थाने के जौली गांव में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वाट्रिकल ड्रेनेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित सोलर ट्यूबवेल की 5 सोलर प्लेटें चुरा ली गईं। इस पर पुलिस ने विभाग के निरीक्षक देवराज दलाल के बयान पर अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया।
देवराज दलाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि लाठ गांव में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वाट्रिकल डेनेज प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। इस के तहत लाठ गांव के खेतों में कुल 25 सोलर ट्यूबवेल लगाए गए हैं। ऐसा ही ट्यूबवेल किसान बिजेंद्र पुत्र तारा चंद के खेत में भी लगा हुआ है। कृषि एवं किसान विभाग के निरीक्षक का कहना है कि उन्हें किसान बिजेंद्र ने 3 जून को शिकायत की कि उसके खेत से 25 मई को सोलर ट्यूबवेल की 5 सोलर प्लेटें चोरी कर ली गईं। इस पर विभाग के निरीक्षक देवराज दलाल के बयान पर गोहाना सदर थाने में अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया गया।

