मदीना गांव का एक परिवार गया था हरिद्वार, पीछे से लाखों के गहने हो गए चोरी
गोहाना :-4 जून : बरोदा थाने के मदीना गांव में एक घर में लाखों रुपए के सोने और चांदी के गहनों की चोरी हो गई। यह चोरी उस समय हुई जब परिवार हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गया हुआ था । वहां से लौटने के बाद परिवार को घर के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए मिले।
कर्मबीर पुत्र सूरजमल मदीना गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह 2 जून को दिन के 12 बजे अपने घर के सब ताले बंद कर अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार गया था। 3 जून की शाम को 7:45 बजे जब वह हरिद्वार से वापस लौटा और उसने मेन गेट के दरवाजे को खोल कर घर में प्रवेश किया तो घर के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए मिले। दोनों कमरों में रखी गोदरेज की अलमारियों के बाहर वाले ताले और उनके लॉकर टूटे हुए मिले। पूरा सामान बिखरा हुआ था।
पीड़ित ग्रामीण का कहना है कि सोने के गहनों में 4 तोले के 4 कड़े, दो तोले के दो मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, चांदी के गहनों में 2 हथफूल, 2 तागड़ी, 4 पाजेब, 2 कड़े आदि गायब मिले।
पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया।

