बुटाना गांव में बैंक क्लर्क की कार के आगे कार अड़ा कर तोड़े शीशे
गोहाना :-4 जून : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित बुटाना गांव में कार के आगे कार अड़ा कर पहले कार के शीशे तोड़े गए और उसके बाद ड्राइवर को पीटा गया । यह वारदात केनरा बैंक में क्लर्क नियुक्त सुमित कुमार पुत्र रघुबीर सिंह के साथ हुई है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया ।
सुमित कुमार जींद में भिवानी रोड पर रहता है। वह पानीपत के नौल्था स्थित केनरा बैंक की ब्रांच में बतौर क्लर्क नौकरी करता है। उससे कार लूटने की वारदात सुबह 5:40 बजे हुई। उसका साला अजय पुत्र जसबीर जींद में ही पटियाला चौक में रहता है। पुलिस को दिए बयान में सुमित ने कहा कि वह और अजय गोहाना से जींद जा रहे थे। जब वे बुटाना गांव में बस स्टैंड के निकट स्थित मंदिर के पास पहुंचे, अचानक से एक कार के चालक ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा कर कार रुकवा ली । आरोप है कि उस कार में से जो 4-5 लड़के बाहर निकले, उन सब के हाथ में लाठी और डंडे थे । उन सब ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए तथा सुमित के हाथ पर भी डंडे मारे और उसके अपनी गाड़ी में बैठ कर जींद की ओर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी । इसी गांव में 2 जून की तड़के 3 बजे क्रेटा अड़ा कर स्विफ्ट कार छीन ली गई थी। वह वारदात पानीपत के कुराड़ गांव के अमन पुत्र हरपाल के साथ हुई थी। वह तब जींद से अपनी खराब कार को ठीक करवा कर वापस लौट रहा था।

