गोहाना से बस में चढ़ते समय कुर्ते की जेब से निकाल गए 1 लाख रुपए
गोहाना :- 4 जून : शहर के बस स्टैंड के बाहर एक बस में चढ़ते समय एक ग्रामीण के कुर्ते की जेब से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ग्रामीण तुरंत बस से नीचे उतर आया, पर रकम पर हाथ साफ करने वाले की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने उसके बयान पर अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया ।
बिजेंद्र पुत्र फूल सिंह बुटाना गांव का निवासी है। 3 जून को उसे रोहतक जाना था। वह गोहाना के बस स्टैंड के बाहर बस की प्रतीक्षा कर रहा था। सुबह 6:30 बजे पानीपत की तरफ से बस आई। बस में बहुत भीड़ थी।
बिजेंद्र का कहना है कि उसके कुर्ते की साइड वाली जेब में एक लाख रुपए थे। जब वह बस में चढ़ा,
तभी किसी अनजान व्यक्ति ने उसकी जेब से यह राशि निकाल ली । बस में चढ़ते ही जब उसने जेब देखी, एक लाख रुपए चोरी हो चुके थे। इस पर वह उसी वक्त बस से नीचे उतर आया।
पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया ।

