Breaking NewsGohanaHealth
जगदीश डंग की 32वीं पुण्यतिथि पर गोहाना के पूनम सिनेमा कॉम्पलेक्स में लगेगा 11वां रक्तदान शिविर
गोहाना :- 4 जून : पुण्यात्मा जगदीश डंग की 32वीं पुण्यतिथि पर 11वां रक्तदान शिविर और भंडारा 6 जून को नए बस स्टैंड के निकट पूनम सिनेमा कॉम्पलेक्स में स्थित सुखमणि एसोसिएट्स पर आयोजित होगा । रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य दिवंगत जगदीश डंग की पत्नी वीना डंग और छोटे भाई
दुष्यंत डंग का रहेगा। आयोजन रिंकू डंग और संयाजन सचिन अदलखा करेंगे। यह रक्तदान शिविर सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा तथा दोपहर बाद 2:30 बजे तक जारी रहेगा।


