गोहाना नगर परिषद दुकानों, घरों में फ्री बांटेगी नीले और हरे रंग के डस्टबिन

गोहाना :-4 जून : शहर की नगर परिषद सूखा और.गीला कूड़ा अलग-अलग बटोरने के लिए अब हरे और नीले रंग के डस्टबिन फ्री बांटेगी। ये डस्टबिन हर दुकान और प्रत्येक घर को पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने प्रदान की।
गोहाना नगर परिषद इस समय शहर के सब वार्डों की दुकानों और मकानों से रोजाना कूड़ा एकत्र करवा रही है। इस के लिए नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्राली सब स्थानों पर पहुंचती हैं।
पूरा कूड़ा, चाहे वह गीला है या सूखा, एक ही ट्राली में उलीचा जाता है। नागरिक अपने घरों और दुकानों का कूड़ा अपने स्तर पर अपने ही डस्टबिन में जमा करते हैं तथा ट्राली के उनके निकट पहुंचने पर उसी में पूरे डस्टबिन को एक साथ खाली कर देते हैं। हर तरह का कूड़ा एक साथ ट्रैक्टर-ट्राली में डाला जाता है ।
लेकिन अब नगर परिषद इस व्यवस्था में आधारभूत बदलाव करने जा रही है। कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों में भी अब मोडिफिकेशन होगा। गाड़ियों में दो हिस्से बनाए जाएंगे – एक हिस्सा सूखे कूड़े तो दूसरा हिस्सा गीले कूड़े के लिए होगा। घरों-दुकानों से एकत्र होने वाले कूड़े में गीला कूड़ा गाड़ी के अलग और सूखा हिस्सा अलग हिस्से में डलवाया जाएगा। इस तरह से दोनों तरह का कूड़ा अब पूरी तरह से अलग-अलग किंतु एक ही वाहन में जमा होगा ।
नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बताया कि नगर परिषद ने सर्वेक्षण करवा लिया है। उसके अनुरूप 23 हजार घरों और दुकानों पर दोहरे डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। यह वितरण नगर पार्षदों के मार्गदर्शन में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हर दुकान और हर घर में पहुंच कर किया जाएगा।
ये डस्टबिन नीले और हरे रंग के होंगे । जनता को इस सेवा के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना होगा ।
चेयरपर्सन ने बताया कि नगर परिषद वांछित दोहरे डस्टबिन टेंडर के माध्यम से खरीदेगी।


