Breaking NewsGohanaHealth
भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक शिविर में 41 ने कमाया रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-3 जून : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर ब्लड सेंटर की ए. सी. बस में लगा| कुल 41 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि हरियाणा अधिवक्ता परिषद के प्रदेश न्याय प्रवाह प्रमुख एडवोकेट रजनीश मलिक थे विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रवींद्र शर्मा और एडवोकेट नरेंद्र मलिक रहे । नरेंद्र मलिक ने भी रक्तदान किया । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मेजबान ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 226 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।योगेश रोहिल्ला ने 42वीं बार, लव आहूजा ने 41वीं बार तो पवन मेहरा ने 34वीं बार रक्तदान किया।


