Breaking NewsCrimeGohana

बुटाना गांव में हवाई फायर कर, ड्राइवर पर पिस्तौल तान छीन ली स्विफ्ट कार

गोहाना :-2 जून : क्रेटा कार में आए बदमाशों ने बुटाना गांव में पहले हवाई फायर किया। उसके बाद ड्राइवर पर पिस्तौल तान उसकी कार छीन ली और जींद की तरफ भाग गए। यह वारदात रविवार तड़के 3 बजे की है। पीड़ित के बयान पर बरोदा थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अमन पुत्र हरपाल पानीपत के कुराड़ गांव का है। वह गाड़ियों का मिस्त्री है। वह शनिवार को अपनी स्विफ्ट कार को ठीक करवाने के लिए जींद में ले गया। वहां से रविवार की सुबह 3 बजे वह वापस लौट रहा था। जब बुटाना गांव के निकट पहुंचा, सामने से एक क्रेटा कार आई क्रेटा को स्विफ्ट के आगे अड़ा दिया गया। क्रेटा से दो जवान लड़के उतरे। दोनों के हाथों में पिस्तौलें थीं। उनमें से लड़के ने हवाई फायर किया। दूसरे लड़के ने स्विफ्ट के ड्राइवर पर अपनी पिस्तौल तान दी।

अमन का कहना है कि उसे कार से नीचे उतरने के लिए कहा गया। उसके कार से उतरते ही आरोपी उसकी स्विफ्ट कार समेत जींद की ओर फरार हो गए। उनके बाकी के साथी भी क्रेटा में उधर ही भाग गए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button