गंगाणा गांव के खेतों में पिता-पुत्र को पीटा, 3 नामजद पर केस
गोहाना :-1 जून : बरोदा थाने के गंगाणा गांव में पिता-पुत्र को उन्हीं के खेतों में पीट डाला गया । यह मारपीट करने का आरोप तीन पड़ोसियों पर है । पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। जयदीप पुत्र चरण सिंह गंगाणा गांव का रहने वाला है। वह इसी गांव में खेतीबाड़ी करता है । उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शाम के समय अपने खेतों में गया हुआ था । लगते हुए खेत मुरारी पुत्र राम दिया के हैं । मुरारी जयपाल उर्फ बिंटू पुत्र राजेंद्र और संदीप पुत्र सत्यवान के साथ उसके खेत में आ गया। तीनों आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उसने बीच-बचाव के लिए चिल्लाना शुरु किया, उसकी आवाज सुन कर उसे बचाने के लिए मौके पर उसका पिता चरण सिंह पुत्र राम मेहर भी आ गया। आरोपियों ने उसके पिता को भी बुरी तरह से पीटा। जयदीप और उसके पिता चरण सिंह को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां से उन दोनों को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

