पुलिस ने दबोचा 10 दिन पहले खानपुर कलां में हुई हत्या में संलिप्त हत्यारोपी, एक दिन का रिमांड मंजूर
गोहाना :-1 जून : 10 दिन पहले खानपुर कलां में हुई हत्या में संलिप्त इसी गांव के आरोपी को गोहाना सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रणबीर उर्फ डिबिया पुत्र चंद्र सिंह है। उससे हत्या में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। सुनील पुत्र रणधीर निवासी गांव खानपुर कलां ने पुलिस को शिकायत की थी कि 22 मई की रात के 10:30 बजे जब वह खेत से वापस जा रहा था, तब उसे चौपाल के पास उसका भाई अनिल अपने दो दोस्तों-प्रदीप और गौतम के साथ खड़ा दिखाई दिया। उसके अनुसार वह कुछ ही कदम चला था कि उसे पीछे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी और तभी एक व्यक्ति, जिसने अपने मुंह पर पीले रंग का कपड़ा बांध रखा था, उसके पास से अपनी मोटरसाइकिल पर तेज गति से भाग गया।
सुनील का कहना था कि जब वह चौपाल के पास लोटा, वहां उसका भाई अनिल खून से लथपथ पड़ा था। तब अनिल की मृत्यु हो चुकी थी।
इस ब्लाइंड मर्डर की हत्या के लिए अनुसंधान टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रणबीर उर्फ डिबिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया।

