गोहाना के सैनीपुरा गांव में ससुर की बीमारी के बहाने से बुलाया और बहू से बेटा छीन लिया
गोहाना :-1 जून : पति से अनबन के चलते मायके में रह रही एक युवती को उसके ससुर के बीमार होने के बहाने से बुलाया गया। युवती से उसका बेटा जबरन छीन लिया गया तथा बच्चे के साथ सास और जेठ अस्पताल से भाग गए। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे पर केस दर्ज कर लिया । नेहा का मायका रोहतक के निंदाना गांव में है। वह गोहाना के सैनीपुरा गांव के नवनीत से विवाहित है । उसका एक बेटा और एक बेटी हैं। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पति और उसके परिवार के साथ उसकी अनबन चल रही है। ऐसे में वह 6 महीने से अपने मायके के गांव निंदाना में रह रही है नेहा का कहना है कि उसकी सास सुनीता ने उसके पिता राजबीर को फोन किया । उसने कहा कि नेहा का ससुर बीमार है और वह पानीपत एक निजी अस्पताल में दाखिल है। इस पर नेहा अस्वस्थ ससुर का हालचाल जानने के लिए पिता राजबीर और अढ़ाई साल के बेटे जसविंद्र के साथ अस्पताल में पहुंची । युवती का आरोप है कि अस्पताल में उसकी सास मासूम बेटे को उसके हाथ से छीन लिया तथा उसके जेठ राहुल के साथ अस्पताल से भाग गई। इस पर उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। गोहाना सदर थाने ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी ।

