भागराम ट्रस्ट द्वारा गोहाना में आयोजित आपात रक्तदान शिविर में पति-पत्नी समेत 38 ने किया रक्तदान
गोहाना :-31 मई : रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के ब्लड बैंक की आपात मांग पर दूसरा रक्तदान शिविर शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड पर सेतिया नर्सिंग होम के निकट लगा । भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाए गए इस शिविर में पति – पत्नी समेत 38 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. भगवान दास सेतिया धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संदीप सेतिया और विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पार्षद दिव्या तनेजा के पति सोमनाथ तनेजा रहे। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया । आदर्श नगर स्थित वैश्य स्कूल की प्रिंसिपल रीना कुमारी ने अपने पति और स्कूल के एम.डी. अजीत सिंह के साथ रक्तदान किया। वजीरपुरा गांव की सरपंच रेखा के पति और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी मनजीत सिंह ने भी रक्तदान किया । नियमित रक्तदाताओं में दलबीर, अमित, जीतेंद्र मलिक, रामबीर, अजमेर, आनंद, सुमित, नरेश मान आदि ने भी रक्तदान किया। पी.जी.आई. की आपात मांग पर पहला रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट ने नए बस स्टैंड के निकट ट्रक यूनियन के सामने ‘बुधवार को लगाया था । तब 22 नागरिकों ने रक्तदान किया था ।


