गोहाना में आयोजित आपात रक्तदान शिविर में 22 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-29 मई : रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की आपात मांग पर बुधवार को लगाए गए रक्तदान शिविर में 22 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । यह रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाया गया। यह रक्तदान शिविर नए बस स्टैंड के निकट ट्रक यूनियन के कार्यालय के सामने लगाया गया। शिविर पी.जी.आई. के ब्लड बैंक से आई ए.सी. बस में संचालित हुआ। रक्त के संकलन के लिए डॉ. मोहित बैनीवाल की टीम आई । अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई के अध्यक्ष पंकज जैन थे। मार्गदर्शन 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। शिविर में दो भाइयों की जोड़ी में रवि सैनी ने अपने भाई नवीन सैनी के साथ रक्तदान किया। रमन भाटिया ने 54वीं बार और जतिन अरोड़ा ने 20वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में पवन कुमार, महेश कुमार, विकास कुमार, नरेश कुमार और धर्मबीर सिंह ने रक्तदान किया।


