गढ़ी सराय नामदार खां के ग्रामीण ने ब्याज समेत लौटा दिया उधार, फिर भी फाइनेंसर ने उसे पीटा
गोहाना :-29 मई : गढ़ी सराय नामदार खां के ग्रामीण ने चार महीने के लिए एक फाइनेंसर से 10 हजार रुपए उधार लिए । उसने ब्याज समेत पूरी रकम लौटा दी। उसके बावजूद उसे अपने कार्यालय में बुलाकर फाइनेंसर ने बुरी तरह से पीटा। घायल ग्रामीण को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
चरण सिंह पुत्र राजपाल गढ़ी सराय नामदार खां गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने शहर के विष्णु नगर के फाइनेंसर दीपक से चार महीने के लिए 10 हजार रुपए लिए थे। उसने इस राशि को ब्याज समेत वापस कर दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी फाइनेंसर ने उसे हिसाब करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। वहां उससे जुर्माने के दो हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। जब चरण सिंह फाइनेंसर के कार्यालय से बाहर निकलने लगा, तब उसे रोक कर गली में बुरी तरह से पीटा गया तथा बेहोश कर छोड़ दिया गया। परिजन चरण सिंह को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में ले कर पहुंचे।
वहां उसे गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नामजद आरोपी पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी ।

