गोहाना वासियों ने गोहाना के छोटूराम चौक पर दिवंगत प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की 37 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि से किया नमन
गोहाना :-29 मई : दिवंगत प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा शहर में पुराने बस स्टैंड पर स्थित दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में उन्हें नमन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नागरिकों ने पूर्व पी.एम. के चित्र पर बारी-बारी से पुष्पांजलि भेंट की ।
मुख्य वक्ता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी रहे। अध्यक्षता किसान नेता सुरेश चहल ने की। मार्गदर्शन मेजबान मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने किया। मुख्य वक्ता दांगी ने कहा कि चौ. चरण सिंह जुझारू स्वाधीनता सेनानी, उत्कृष्ट देशभक्त, कुशल प्रशासक, विवेकशील राजनेता और बेदाग चरित्र के धनी थे। वह किसानों और मजदूरों के मसीहा थे। स्वाधीनता सेनानी से प्रधानमंत्री बनने के अपने सफर में उन्होंने प्रत्येक स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वर बुलंद किया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश चहल ने कहा कि चौ. चरण सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा के राजनीतिज्ञ थे। 29 मई 1987 को उन्होंने 84 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। चहल ने स्मरण करवाया कि उनके जन्मदिन 23 दिसंबर को पूरा देश किसान दिवस के तौर पर मनाता है ।
इस अवसर पर रघुबीर खासा, रणजीत चहल, दीपक चहल, सत्यवीर मान, अजमेर जांगड़ा, अजमेर चहल, जसमेर रंगा, सुभाष शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।


