Breaking NewsGohanaHealth
पी.जी.आई. के ब्लड बैंक की मांग पर भागराम ट्रस्ट लगाएगा दो आपात शिविर
गोहाना :-28 मई : रोहतक स्थित पी.जी.आई.एम.एस. के अस्पताल के ब्लड बैंक की आपात मांग पर शहर में दो रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। ये रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट के तत्वावधान में लगेंगे। भागराम ट्रस्ट के संरक्षक और 226 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के अनुसार ब्लड बैंक के एच ओ डी. डॉ. गजेंद्र सिंह ने अनुरोध किया कि इस समय ब्लड बैंक में खून की भारी कमी है। इस पर ट्रस्ट ने इसी सप्ताह दो रक्तदान शिविर लगाने का निश्चय किया है।
सुरेंद्र विश्वास के अनुसार 29 मई को बस स्टैंड के निकट ट्रक यूनियन के सामने तथा 31 मई को सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर ब्लड बैंक से आने वाली ए.सी. बस में सुबह के 9:30 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक लगेंगे।


