ठसका गांव में दुकान भाड़े पर लेने के बहाने आया, सोने की चैन ले उड़ा
गोहाना :-28 मई : बरोदा थाने के ठसका गांव में एक ग्रामीण से फिल्मी अंदाज में सोने की दो तोले की चैन ठग ली गई । अज्ञात आरोपी दुकान भाड़े पर लेने के बहाने से आया तथा भवन के मालिक की पत्नी के गले से उतरवा कर चैन गांव में ही किसी को दिखाने के बहाने से ले गया और चंपत हो गया। पीड़ित ने भैंसवान खुर्द चौकी को शिकायत दी जिस पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया ।
शिव कुमार पुत्र रामचंद्र ठसका गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पास एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आया । उसने स्वयं को स्वर्णकार बताया। उसने गांव में दुकान खोलने के लिए किराए पर कमरा देने का अनुरोध किया । पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने इसी बीच उसकी पत्नी इंदिरावती के गले में सोने की चैन देख ली। उसने उसकी पत्नी से कहा कि उसे ठसका गांव में ही समान डिजाइन की चैन बना कर देनी है । उसने इंदिरावती के गले से चैन उतरवा ली। उसने कहा कि वह अपने ग्राहक को दिखा कर अभी आता है।
इंदिरावती से चैन ले कर वह आरोपी रफूचक्कर हो गया। सोने की चैन दो तोले सोने की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

