Breaking NewsCrimeGohana
बुटाना गांव में उधार दिए पैसे वापस मांगने पहुँचे ग्रामीण की आरोपियों ने अपने घर में पिटाई कर दी,रेफर
गोहाना :-28 मई : बरोदा थाने के बुटाना गांव के अपने ही उधार दिए पैसे मांगने पहुंचे ग्रामीण को आरोपियों ने अपने घर में पीट डाला । गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को शहर के नागरिक अस्पताल से गांव खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धर्मेंद्र पुत्र धर्मपाल बुटाना गांव का निवासी है। उसका कहना है कि उसने गोहाना शहर के राम नगर निवासी सुमन पत्नी बलराज को पैसे उधार दे रखे हैं। जब वह वापस लेने के लिए सुमन के घर पहुंचा, वहां उससे मारपीट की गई तथा उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया ।
परिजन गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को शहर के नागरिक अस्पताल में ले कर पहुंचा।

