Breaking NewsCrimeGohana
जागसी गांव में जमीन के लिए बेटे ने अपने ही पिता पर कर दिया हमला
गोहाना :-28 मई : बरोदा थाने के जागसी गांव में एक कलियुगी बेटे ने जमीन के लिए अपने ही पिता पर जेली से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को शहर के नागरिक अस्पताल से गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
जसवंत पुत्र माहिया जागसी गांव का रहने वाला है । वह मेहनत-मजदूरी करता है । उसके पास 5 किले जमीन है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके दो बेटे हैं। उसने दोनों बेटों को समान दो-दो किले जमीन दे रखी है। उसने एक किले की जमीन अपने पास रखी हुई है।
बुजुर्ग का आरोप है कि जब बाहर जाने के लिए घर से बाहर निकला, उसका छोटा बेटा राजेंद्र जेली लिए खड़ा था। एक किले की जमीन हथियाने के लिए राजेंद्र उस पर जेली से वार करने लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

