गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 43 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-27 मई : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में 43 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि आहुलाना गांव के डॉ. आशीष मलिक थे। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की।
मार्गदर्शन 226 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के साथ राजेश पांचाल का रहा । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची।
स्टार रक्तदाताओं में सतीश सूर्या ने 27वीं बार और संजय सुखीजा ने 21 वीं बार रक्तदान किया । नियमित रक्तदाताओं में प्रवीण, संजय, सतबीर, सोनू, सुरेंद्र, मनिंद्र, विनोद, दीपक, सुनील, बलविंद्र, कृष्ण, मनीष, मेहर सिंह, ओम प्रकाश, बलबीर सिंह आदि ने रक्तदान किया ।
इसी रक्तदान शिविर से अपना खाता खोलने वाले युवा रक्तदाता नरेंद्र, हितेश, साहिल आदि रहे ।


