ओ. बी. सी. गोहाना के रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुभाष गुप्ता की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 19 ने किया रक्तदान
गोहाना :-27 मई : ओ. बी. सी. के रिटायर्ड बैंक मैनेजर सुभाष चंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि पर सोमवार को आदर्श नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया । यह शिविर उनके परिवार द्वारा लगाया गया जिसमें 2 महिलाओं समेत 19 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य स्व. सुभाष चंद्र गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता, उनके भाई-भाभी मनोज मित्तल और सरोज मित्तल, सुनील मित्तल और बबली मित्तल का रहा । संयोजन पूर्व मैनेजर के बेटे चेतन और बेटी दीक्षा ने किया । चेतन ने भी रक्तदान किया। उनके साथ उनके चचेरे भाई लोकेश मित्तल ने भी रक्तदान किया ।
यह रक्तदान शिविर नई दिल्ली से आई रेडक्रॉस की ए.सी. बस में लगा । इस शिविर में स्टार रक्तदाता ठाकुर जगपाल सिंह ने 159वीं बार रक्तदान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संजय गर्ग ने 69वीं बार रक्तदान किया ।
दो महिला रक्तदाता नीलम और मनीषा रहीं । नियमित रक्तदाताओं में से सुशील, दीपक, अजय आदि ने भी रक्तदान किया ।


