Breaking NewsGohanaHealthSocial
समाज कल्याण संगठन ने गोहाना के तीन चौकों में रोपे 19 नए पौधे
गोहाना :-26 मई : अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में रविवार को समाज कल्याण संगठन ने शहर के तीन प्रमुख चौकों में 19 नए पौधे रोपे तथा गर्मी की मार से बचाने के लिए पुराने पौधों को वाटर टैंकर से पानी दिया।
समाज कल्याण संगठन ने गोहाना को ग्रीन सिटी बनाने के लिए गोद ले रखा है। प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से सार्वजनिक चौकों में पौधारोपण किया जाता है। इस बार यह पौधारोपण संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा के मार्गदर्शन में चौ. देवीलाल चौक, महावीर चौक और समता चौक में किया गया ।
संगठन के सदस्यों ने जो 19 नए पौधे रोपें, वे पौधे आंवला, चांदनी ड्रॉप के थे। संगठन की टीम ने वाटर टैंकर की सहायता से उन सब पौधों में पानी दिया जो पौधे पुराने लगे हुए थे ।