बुटाना गाँव में दिन में हुई कहासूनी, रात को घर जा कर पीटा, 4 पर केस दर्ज
गोहाना :-24 मई : बरोदा थाने के बुटाना गांव में रात के समय एक ग्रामीण को उसी के घर जा कर पीट दिया गया। पीड़ित की दिन के समय आरोपियों के भाई से कहासुनी हुई थी। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
देवेंद्र सिंह पुत्र लछमन सिंह गांव बुटाना खेतलान का रहने वाला है। उसकी तीन दुकानें हैं जिन्हें उसने किराए पर दे रखा है। इन्हीं तीन दुकानों में से एक दुकान में शराब का ठेका खुला हुआ है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 22 मई को वह शराब के ठेके में दुकान के किराए का हिसाब कर रहा था। तभी वहां संता पुत्र करतार आया। वह शराब के ठेके को खोल कर अंदर घुस गया। टोकने पर वह उससे गाली-गलौज करने लगा ।
देवेंद्र का कहना है कि जब उसने संता के भाई जय प्रकाश को फोन किया, वह उलटा उसे ही धमकाने लगा। उसके बाद रात के समय जब वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी वहां जय प्रकाश अपने भाई कृष्ण और फूला, विकास पुत्र वेद प्रकाश के साथ पहुंचा। आरोपी अपने साथ कुल्हाड़ी, लाठी और डंडे ले कर आए थे। आरोपियों ने उसे बुरी तरह से पीट डाला ।


