Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना-पानीपत रोड स्थित चिड़ाना गांव की बंद पड़ी फैक्ट्री में लाखों के सामान की चोरी
गोहाना :-24 मई : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित चिड़ाना गांव की एक बंद पड़ी फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के सामान की चोरी हो गई। फैक्ट्री के मालिक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
आशीष मान पुत्र महेंद्र सिंह मान महमूदपुर गांव का निवासी है। वह महमूदपुर गांव की मान पंचायत का रहने वाला है। उसने चिड़ाना गांव में देव इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री स्थापित कर रखी है। यह फैक्ट्री काफी लंबे समय से बंद पड़ी है।
पुलिस को की शिकायत में आशीष मान ने कहा कि 22 मई की रात को उसकी फैक्ट्री से 7.5 एच.पी. की 5 और 2 एच.पी. की 3 मोटरें, जनरेटर की दो बैट्री, तीन गियर बॉक्स, 6 कमर्शियल गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, कुछ रूले और मशीन की गरारी चोरी हो गई।


