गोहाना में ससुर की दुकान के शीशे तोड़े, पत्नी से मारपीट
गोहाना :-24 मई : शहर में विश्वकर्मा कॉलोनी की गली नंबर 2 निवासी नीतू पुत्री राजेश को जूआ माहरा गांव के उसके पति अंकित पुत्र कुलदीप ने पीट डाला। इससे पहले आरोपी ने अपने ससुर की दुकान के शीशे तोड़े। नीतू और अंकित के बीच गोहाना की कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
नीतू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पिता की महम रोड पर दुकान है। अंकित बस स्टैंड के निकट के एक अस्पताल में नौकरी करता है। अंकित और उसके तलाक का केस गोहाना कोर्ट में विचाराधीन है। नीतू के अनुसार 22 मई की शाम को 6 बजे अंकित उसके पिता की दुकान पर आया। तब उसका भाई भी वहीं था। आरोपी ने पिता-पुत्र से गाली-गलौज किया। उसके बाद अंकित ने दुकान. के शीशे तोड़ डाले ।
पीड़िता का कहना है कि वह उस अस्पताल में गई जहां अंकित नौकरी करता है। वहां आरोपी ने उसके मुंह, हाथ और आंख पर मुक्के मारे। उसके बाद नीतू शहर के नागरिक अस्पताल पहुंची जहां उसने अपना मेडिकल परीक्षण करवाया ।


