गोहाना में सोमवार को एक ही दिन में लगेंगे दो रक्तदान शिविर
गोहाना :-24 मई : शहर में 27 मई को एक ही दिन में दो रक्तदान शिविर अलग-अलग जगह लगेंगे। ये रक्तदान शिविर आदर्श नगर और भगवान परशुराम चौक में लगेंगे। दोनों रक्तदान शिविरों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक का रहेगा।
आदर्श नगर में रक्तदान शिविर चौ. देवीलाल स्टेडियम से सटी मुख्य गली में लगेगा। यह रक्तदान शिविर ओ.बी.सी. के पूर्व मैनेजर स्व. सुभाष गुप्ता की स्मृति में लगेगा। इस रक्तदान शिविर का सानिध्य उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता का रहेगा।
संयुक्त संयोजन दिवंगत मैनेजर के बेटे चेतन और बेटी दीक्षा करेंगे। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली से रेडक्रॉस के ब्लड बैंक की टीम पहुंचेगी। यह टीम बेड पर रक्तदान करवाएगी। रक्तदाताओ के लिए आइसक्रीम और कढ़ी-चावल का भंडारा लगाया जाएगा।
दूसरा रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट का साप्ताहिक रक्तदान शिविर होगा। यह रक्तदान शिविर सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से अपने वाली ए. सी. बस में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगेगा। रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन 226 बार के रक्तदान सुरेंद्र विश्वास करेंगे। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी। मुख्य अतिथि आहुलाना गांव के डॉ. आशीष मलिक होंगे |


