AgricultureBreaking NewsCrimeGohana

जौली गांव के खेत से किसान का रोटावेटर चोरी, मामला दर्ज

गोहाना :-24 मई : जौली गांव के खेतों से चोर किसान राजबीर का रोटावेटर चोरी कर फरार हो गए। किसान राजबीर ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजबीर ने बताया कि वह खेती का काम करता है। उसने खेत में रोटावेटर खड़ा किया हुआ था। 19 मई को शाम को वह खेत में रोटावेटर को देखकर घर आया था। दूसरे दिन शाम को वह काम करने के लिए खेत में गया। खेत में उसे रोटावेट नहीं मिला। उसने अपने स्तर पर रोटावेटर की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button