Breaking NewsCrimeGohana
पत्नी से अनबन के चलते ससुराल रभड़ा गांव में पहुंच कर ससुर को पीटा
गोहाना :-23 मई : अपनी पत्नी से अनबन के चलते एक दामाद ने अपने ससुराल में पहुंच कर बुजुर्ग ससुर को पीट डाला । वृद्ध को शहर के नागरिक अस्पताल से गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके बयान पर पुलिस ने आरोपी दामाद पर केस दर्ज कर लिया ।
बलबीर पुत्र शीशराम गोहाना सदर थाने के रभड़ा गांव में रहता है। उसकी चारों बेटियां और दोनो बेटे शादीशुदा हैं। उसने पुलिस को दिया बयान में कहा कि उसने अपनी सबसे छोटी बेटी ममता की शादी रोहतक जिले के कलानौर थाने के जिंदरान गांव में सोनू पुत्र महावीर से की थी। ममता के दो बच्चे-एक बेटा और एक बेटी हैं।
बलबीर का कहना है कि सोनू और ममता में काफी समय से अनबन चल रही है। वह 17 मई को ममता को दोनों बच्चों सहित जिंदरान से रभड़ा में ले आया ।


