खानपुर कलां गांव में बाइक पर आए नकाबपोश ने तीन गोलियां मारकर ले ली जान
मृतक खानपुर कलां गांव का किसान, इसी गांव में हुई वारदात, अज्ञात आरोपी मौके से हो गया फरार
गोहाना :-23 मई : गोहाना सदर थाने के खानपुर कलां गांव में बुधवार की देर रात बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश हमलावर ने एक ग्रामीण की तीन गोलियां मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. है। ग्रामीण अपने साथियों के साथ बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर गांव के अंदर से निकलता हुआ भाग गया। ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और खानपुर कला के मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया।
गांव खानपुर कलां निवासी अनिल (28) पुत्र रणधीर खेती बाड़ी का काम करता था। वह गांव में ही पशु डेयरी चला कर दूध बेचने का काम भी करता था। रात को वह खेतों से होते हुए अपने साथी प्रदीप और गौतम के साथ गांव की अनुसूचित जाति चौपाल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर आए एक युवक ने तीन गोली मारकर अनिल की हत्या कर दी। बाइक प्रदीप चला रहा था, गौतम बीच में बैठा था, जबकि सबसे पीछे अनिल बैठा हुआ था।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर गांव के अंदर से भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था। वारदात के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुनील के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया तथा अज्ञात हत्यारोपी की तलाश में जुट गई । पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया ।
खानपुर कलां गांव में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावर ने मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीण हमलावर की पहचान नहीं कर पाए हैं। जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, प्रभारी, सदर थाना गोहाना


