तीन दिन पहले भिवानी से लापता हुई विवाहिता ने प्रेमी संग किया गोहाना के होटल में सुसाइड
गोहाना के होटल में फंदे से लटके मिले दोनों, तीन साल के बच्चे के रोने की आवाज से मिली जानकारी, मृतक महिला के पति का मौसेरा भाई, खुद को पति-पत्नी बता बुक किया था होटल का कमरा, पुलिस ने बच्चे को उसके पिता के किया हवाले
गोहाना :-23 मई : भिवानी से तीन दिन पहले घर से तीन साल के बेटे के साथ लापता हुई 22 साल की महिला और एक युवक ने गोहाना में डायमंड होटल में फंदा लगाकर जान दे दी।
रिश्ते में दोनों भाभी और देवर थे। जब कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आई तो कर्मचारी वहां गए।
खिड़की से देखने पर दोनों पंखे पर फंदे से लटके हुए थे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बता कर होटल में कमरा बुक किया था। बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिवानी के एक व्यक्ति ने 20 मई को को वहां पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ईंट भट्टे पर काम करने गया था। वह शाम को वापस आया तो उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा घर पर नहीं मिले। उसने भिवानी के सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुधवार को भिवानी के एक गांव का सतपाल, महिला और उसका बेटा गोहाना के रोहतक रोड सेक्टर 7 के मोड़ के सामने स्थित डायमंड होटल में आकर रुके थे।
गुरुवार को काफी देर तक दोनों होटल के कमरे से बाहर नहीं आए। उन्हें सुबह 10 बजे चेक आउट करना था ।
दोपहर के समय बच्चा भूख और प्यास से परेशान होकर रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी कमरे की तरफ गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब खिड़की से झांक कर देखा तो महिला और सतपाल पंखे पर फंदे पर लटके हुए थे और बच्चा रो रहा था ।
पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को कमरे से बाहर निकाला। दोनों मृतकों के परिवारों को सूचित किया गया। बच्चे के पिता के पहुंचने पर उसे सुरक्षित सौंप दिया गया ।
घटनास्थल का निरीक्षण करके उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युगल ने खुद ने को पति-पत्नी बता कर होटल में कमरा बुक करवाया था। मृतका के विवाहित होने और मृतक युवक के उसके पति का मौसेरा भाई होने का भेद तब खुला जब भिवानी से परिजन होटल में पहुंचे ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।


