Breaking NewsGohanaPoliticsReligionSocial

जिला रजिस्ट्रार ने रद्द किया गोहाना की गौशाला के दो सदस्यों का मनोनयन

गोहाना :-22 मई : फर्म एंड सोसायटी की सोनीपत की जिला रजिस्ट्रार संजीत कौर ने शहर की देवी नगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला की कार्यकारिणी में दो नए सदस्यों का मनोनयन रद्द कर दिया है। इससे जींद रोड पर स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में प्रस्तावित एक मनोनयन भी अधर में लटक गया है।

29 अक्तूबर 2023 को पहली बार गोहाना शहर की दोनों गौशालाओं के चुनाव मतदान से हुए। उससे पहले चुनाव हमेशा सर्वसम्मति से होते आए तथा दोनों गौशालाओं का एक ही अध्यक्ष होता था । लेकिन मतदान से हुए चुनाव में दोनों गौशालाओं के अध्यक्ष पहली बार अलग-अलग गौ सेवक बने ।

दोनों गौशालाओं में चुनाव 11-11 पदों के लिए हुआ। चुनाव में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक में सचिव, एक सह सचिव और एक कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी के 6 सदस्य चुने गए। यह चुनाव फर्म एंड सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार द्वारा नामांकित निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंघल ने करवाए।

मतदान से चुनाव से पहले घनश्याम तायल दोनों गौशालाओं के अध्यक्ष थे। मतदान से चुनाव होने पर तायल देवी नगर की श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला के अध्यक्ष बने। जींद रोड की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष सतीश गोयल बने। वह गोहाना ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

लेकिन देवी नगर की गौशाला में कार्यकारिणी के सदस्यों के दो पद और जींद रोड की गौशाला में एक पद मतदान से चुनाव में भरे नहीं जा सके। ये तीनों पद खाली रह गए। इस पर दोनों गौशालाओं ने अपने स्तर पर मनोनयन से इन पदों को भरने का निश्चय किया ।

श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला में जो दो पद रिक्त थे, उनमें से एक पद के लिए जय नारायण गुप्ता और दूसरे पद के लिए श्याम लाल वशिष्ठ को मनोनित कर दिया गया। जय नारायण गुप्ता गोहाना की दोनों गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष हैं। श्याम लाल वशिष्ठ अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं ।

लेकिन फर्म एंड सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार संजीत कौर ने जय नारायण गुप्ता और श्याम लाल वशिष्ठ के मनोनयन को खारिज कर दिया है । उन्होंने आदेश दिया है कि कार्यकारिणी में केवल वे पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य ही होंगे जो विधिवत मतदान में नियमानुसार निर्वाचित हुए हैं। देवी नगर की गौशाला में मनोनयन रद्द होने से अब जींद रोड की गौशाला के रिक्त पद का मनोनयन भी खटाई में पड़ गया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button