Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना में कारोबार की रंजिश में फूंक दिया फूलों का खोखा
गोहाना :-21 मई : कारोबार की रंजिश में एक दुकानदार और उसके साथी ने पड़ोसी दुकानदार के फूलों के खोखे में आग लगा दी। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया ।
शहर में आर्य नगर के रहने वाले रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने रोहतक रोड स्थित सेक्टर सात के निकट रोहित फूल भंडार के नाम से लोहे का खोखा लगा रखा है। उसके साथ में गांव माहरा के अजयपाल ने भी फूल भंडार का खोखा लगा रखा है। रोहित के अनुसार वह अच्छा काम करता है, जिससे उसके पास अधिक ग्राहक आते हैं। इस पर अजयपाल उससे रंजिश रखता है। सोमवार रात को लगभग दो बजे अजयपाल व उसके साथी कर्ण ने मिलकर उसके खोखे में आग लगा दी। इससे उसे लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ। वह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो अजयपाल और कर्ण वहीं मिले। उसके अनुसार दोनों ने उसके खोखे में आग लगाई है।


