हिसार में एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदारों ने 1.20 लाख रुपए में बेचा, माँ की मौत के बाद पढ़ाई का दिया झांसा, 14 साल की लड़की अभी गोहाना के गांव में है

गोहाना :-21 मई : हरियाणा के हिसार में एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदारों ने 1.20 लाख रुपए में बेच दिया। उसकी बुआ को इसकी भनक लगी तो उसने हिसार सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। नाबालिग की मां की मौत हो चुकी है और उसके लालन पालन का झांसा देकर उसे हिसार लाया गया था। पुलिस ने पति-पत्नी व एक अन्य युवक पर धारा 370(4) IPC और 81 JJ ACT IPC के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर गोहाना, सोनीपत थाने को भेजी है।
हिसार में पुलिस को दी शिकायत में उतर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली दुर्गा ने बताया कि उसकी भतीजी की उम्र करीब 14 साल है। उसकी भाभी की मौत हो चुकी है। उसके ताऊ का लड़का रामू हिसार के सातरोड़ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मार्च 2024 को मेरा भाई रामू व उसकी पत्नी राधिका गांव आकर कहने लगे कि बेटियों की माता की मौत हो चुकी है। उसकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं है।
दोनों ने कहा कि हम उसे हरियाणा में अपने साथ ले जाएंगे। बच्ची का स्कूल में दाखिला करा देंगे व इसकी अच्छे से देखभाल करेंगे। इसके बाद लड़की के भविष्य के लिए उसने नाबालिग लड़की को राधिका व रामू के साथ भेज दिया। बाद में हमें पता चला कि भाई रामू ने मेरी भतीजी को सोनीपत के मंजीत को सातरोड़ में बुलाकर 1 लाख 20 हजार में बेच दिया।
गोहाना पुलिस कर रही कार्रवाई
दुर्गा की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में हिसार में जीरो एफआईआर सोनीपत के गोहाना थाने में भेज दी है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी रामू उसकी पत्नी राधिका और सोनीपत निवासी मंजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी गोहाना, एसीपी गोहाना-1 व इलाका मजिस्ट्रेट गोहाना को मामले से अवगत करवाया गया है। सोनीपत पुलिस ने मंजीत की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुड़ी है कि कहीं यह एक गिरोह तो नहीं है जो एक चेन सिस्टम से जुड़ा हुआ हो।


