गोहाना निवासी शतकवीर श्याम सुंदर जिंदल ने 136वीं बार किया रक्तदान
भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 62 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-20 मई : सोमवार को भागराम ट्रस्ट ने अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया । इस शिविर में दो भाइयों के जोड़ों समेत 62 नागरिकों ने रक्तदान किया शतकवीर रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने 136वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। दिग्दर्शन 226 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शतकवीर रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल थे। उन्होंने सबसे पहले रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया।
इस शिविर में विशाल विरमानी ने अपने भाई सोनू विरमानी, जगमोहन ने अपने भाई मोक्ष के साथ रक्तदान किया । नियमित रक्तदाताओं में से मनोज कुमार, कृष्ण मलिक, अंकुश सैनी, सचिन कुमार, बलराम नंबरदार, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप सैनी, राजेश कुमार, सीटू कुमार, चांद कुमार, विजय पाल और नवीन कुमार ने भी रक्तदान किया ।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा जसमेर, अजय, प्रीतम, नरेश और साहिल रहे। उन्होंने इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोला ।


