रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने किया विरमानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने 226 वी बार रक्तदान किया
गोहाना :-19 मई : गोहाना के बरोदा रोड पर स्थित विरमानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुल 28 नागरिकों ने रक्तदान किया । स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने इस शिविर में 226 वी बार रक्तदान किया ।

रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने किया ।
अध्यक्षता आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने की । मार्गदर्शन सन्नी निरंकारी का रहा । रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. रुपाली की टीम पहुंची। संयोजन डॉ. रोहित विरमानी और डॉ. दीप्ति विरमानी का रहा। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी का रहा ।
निजी अस्पताल के कर्मचारियों में जतिन ने तीसरी तो योगेश सिवाणका ने पहली बार रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस से ए.एस.आई. मनोज बजाज ने 16वीं बार रक्तदान किया। आहुति से हार्दिक निरंकारी ने 15वीं बार रक्तदान किया ।
दीपक मखीजा ने 52वीं बार, विजय मित्तल ने 49वीं बार, गौरव कुमार ने 28वीं बार, राकेश कुमार ने 25वीं बार, देवा ने 20वीं बार, पारस ने 19वीं बार, संदीप गंगाणा और संजय शर्मा ने 16वीं बार, शिवम ने 13वीं बार, अमित भटेजा ने 11 वीं बार, बिजेंद्र निरंकारी ने 10वीं बार, मनीष ने 9वीं बार, ब्रह्मदास, हनी विरमानी और बजरंग गोयल ने 8वीं बार रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग मनोज दुरेजा, राघव दुरेजा आदि का रहा।


