Breaking NewsCrimeGohana
मुंडलाना गांव में दुकान का शटर उखाड़ कर इनवर्टर की 5 नई, 10 पुरानी बैटरी चोरी
गोहाना :-17 मई : गोहाना-पानीपत मार्ग पर मुंडलाना गांव में स्थित इनवर्टर और बैटरी की एक दुकान का शटर उखाड़ दिया गया। चोर अपने साथ इनवर्टर की पांच नई और दस पुरानी बैटरी चुरा कर ले गए। दुकान मालिक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया। राजेश पुत्र रणबीर मुंडलाना गांव का रहने वाला है। उसने इसी गांव के बस स्टैंड पर इनवर्टर और बैटरी की दुकान कर रखी है। उसका कहना है कि रात के समय उसकी दुकान का शटर उखाड़ दिया गया। अज्ञात चोर उसकी दुकान से कुल 15 बैटरी चुरा कर ले गया। इनमें से 10 बैटरी पुरानी और 5 बैटरी नई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


