गोहाना में दुकान में घुस कर कोर्ट केस के गवाह को पीटा
गोहाना :-17 मई : एक कोर्ट केस के गवाह को दुकान में घुस कर पीटा गया। वह आरोपियों से घिरने के बाद अपनी जान बचाने के लिए दुकान में घुसा था । उसके बयान पर पुलिस ने नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साहिल पुत्र कलीराम महमूदपुर गांव का रहने वाला है। वह पांच बहनों का इकलौता भाई है। उसकी बहन का कोर्ट में केस विचाराधीन है। वह इस केस में गवाह है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह महमूदपुर गांव से गोहाना किसी काम से जा रहा था। जब वह खानपुर मोड़ पर स्थित एल.टी. के कार्यालय के निकट पहुंचा, तब वहां उसे लाठी और डंडों से लेस तीन परिचित लड़के दिखाई दिया। अपने लिए खतरा भांप कर उनसे बचने के लिए एक दुकान में घुस गया। तीनों आरोपी उसके पीछे दुकान में पहुंच गए। उसे डंडों और लाठियों से पीटा गया। आरोपी बाद में अपनी गाड़ी में मौके से फरार हो गए।
साहिल का आरोप है कि उस पर हमला करने वाले आरोपी मोहित पुत्र परमजीत गांव सैनीपुरा, दीपक पुत्र संदीप गांव महमूदपुर और सोनू गांव मदीना थे। उसका कहना है कि उस पर हमले की साजिश रचने वाले गन्नौर का रवि पुत्र समे सिंह और उसके साथी थे ।
गंभीर रूप से घायल साहिल को परिजन उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में ले कर पहुंचे। वहां उसे गांव खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।


