रूखी गांव में चिनाई के मिस्त्री की पिटाई, जबरन अपहरण का प्रयास
गोहाना :-17 मई : बरोदा थाने के रुखी गांव में एक चिनाई के मिस्त्री की पिटाई कर दी गई। उसे जबरन कार में डाल कर ले जाने की कोशिश भी की गई। घायल मिस्त्री को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित मिस्त्री के बयान पर एक नामजद समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया ।
साहिल पुत्र बलवान रुखी गांव का रहने वाला है। वह चिनाई के मिस्त्री का काम करता है। उसने भैंसवान खुर्द की पुलिस चौकी को दिए बयान में कहा कि उसने भैंसवाल कलां गांव के रमेश के मकान के निर्माण का ठेका लिया। लैंटर की छत डाली जा चुकी है। तय हिसाब से उसकी मजदूरी 90 हजार रुपए बनती है । रमेश ने उसे 60 हजार रुपए ही दिए और बाकी की राशि देने से इंकार कर दिया। इस पर वह अपने औजार उठा कर वापस घर आ गया ।
साहिल का कहना है कि वह रुखी गांव के बस स्टैंड पर अपनी मां कविता और मुकेश पुत्र चेतराम के साथ खड़ा था। तभी वहां एक कार में अपने दो साथियों के साथ रमेश आया । रमेश और उसके साथियों ने उसे पीटना शुरु कर दिया। उसे लात-घूंसे मारे। आरोपियों ने उस जबरन कार में पटक दिया। वे उसे ले जाने लगे तो कविता और मुकेश ने उसे छुड़वाया। बाद में साहिल को शहर के नागरिक अस्पताल से महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।


