धनाना गांव में जमीनी विवाद में पैर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर का पहिया
गोहाना :-17 मई : बरोदा थाने के धनाना गांव में पत्नी और बहन के साथ खेत से लौट रहे एक ग्रामीण के पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया । उसका आरोप है कि आरोपियों ने हमला जमीनी विवाद की रंजिश में किया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने एक महिला सहित 6 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया ।
सूरजमल पुत्र ओमप्रकाश धनाना गांव का रहने वाला है। वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके अनुसार गांव के ही नरेश पुत्र सतबीर के साथ जमीनी विवाद है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 16 मई की दोपहर 12 बजे वह अपनी पत्नी मंजू और बहन रानी के साथ खेत से घर वापस आ रहा था ।
उसका आरोप है कि तभी रास्ते में नरेश, उसका भाई अनूप, बेटा नितिन, पत्नी मीना, रितिक पुत्र रणबीर और प्रवीण पुत्र दिलबाग ट्रैक्टर पर आए। आरोपियों के पास तलवार, लाठी, जेली और डंडे थे। आरोपियों ने सूरजमल के साथ उसकी पत्नी और बहन को भी पीटा।
सूरजमल का कहना है कि उसके पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया गया । इससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर मिट्टी डाल रहे ग्रामीण चिल्लाने की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों के चंगुल से बचाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।


