गोहाना में आर्य वज्र स्वाध्याय संघ का चैरिटेबल अस्पताल हुआ लोकार्पित
गोहाना :-14 मई : गरीब जनता को किफायती दरों पर इलाज और टेस्ट की सुविधाएं प्रदान करने के लिए आर्य वज्र स्वाध्याय संघ ने शहर की पटेल बस्ती में जैन त्रिवेणी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया है। मंगलवार को पंजाब के जगराओं शहर से आए मास्टर पवन कुमार जैन ने इस अस्पताल का लोकार्पण किया।
संघ की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा जैन के अनुसार इस अस्पताल में लूट नहीं अपितु छूट के साथ सभी रोगों और सभी टेस्टों की व्यवस्था की गई है । गच्छाधिपति प्रकाश चंद जी महाराज और शेर-ए-हिंद सुंदर मुनि जी के दिग्दर्शन में जैन समाज ने नर सेवा-नारायण सेवा के संकल्प ने यह चैरिटेबल अस्पताल स्थापित किया है।
पानीपत के इसराना स्थित एन.सी. कॉलेज के पूर्व एच.ओ.डी. डॉ. ओ.पी. धानिया सहित विभिन्न रोगों के सुपर स्पेशलिस्ट विश्वस्तरीय उपचार की सुविधा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर डॉ. सुशील जैन, डॉ. अनुष्का जैन, डॉ. अश्विनी दहिया आदि भी मौजूद रहे।


