भंडेरी गांव में लगे रक्तदान शिविर में 55 ने किया रक्तदान, 101 ने भरे देहदान के संकल्प पत्र
गोहाना :-10 मई : शुक्रवार को भंडेरी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में 55 ग्रामीणों ने रक्तदान दिया। साथ में 101 ग्रामीणों ने देहदान के संकल्प पत्र भरे। यह दोनों पुण्य प्रथम भारत केसरी दंगल के आयोजन के अवसर पर बटोरे गए ।
सानिध्य श्री श्री सूर्य नाथ जी, महंत सुखबीर सिंह और अवधूत संत अमर दास जी का रहा। संयोजन धनाना गांव के युद्धवीर धनाना, कथूरा गांव के धीरज नरवाल, भंडेरी गांव के संदीप कुमार, आहुलाना गांव के डॉ. आशीष मलिक ने किया। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली से रेडक्रॉस ब्लड बैंक की टीम आई।
हरियाणा पुलिस के नरेंद्र सिंह ने भी रक्तदान किया । अमित ने अपनी मां निर्मला के साथ रक्तदान किया । नियमित रक्तदाताओं में संदीप, आशीष, जोगेंद्र, दुपेंद्र, साहिल, कपिल, सत्य देव, मनोज, कुलदीप आदि ने रक्तदान किया। आयोजन में रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के लिए देहदान के संकल्प पत्र भी भरे गए। कुल 101 ग्रामीणों ने देहदान का संकल्प किया।


