गोहाना स्टार की टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को भेंट की बेबी किट
गोहाना :-10 मई : जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की टीम शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंची। टीम ने अस्पताल में प्रसूति से जन्म नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट भेंट की। यह आयोजन मदर्स डे के उपलक्ष्य में किया गया ।
बेबी किट के वितरण के मुख्य अतिथि एस.एम.ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर थे। अध्यक्षता जे.सी. आई. गोहाना स्टार की महिला विंग की अध्यक्ष राखी कपूर ने की,परियोजना निदेशक लीना ठकराल और नीरू शर्मा थे। मार्गदर्शन सीमा गोयल, नमिता मेहता, वैशाली बत्रा और सोनू मनचंदा ने किया।
बेबी किट में नवजात शिशुओं के लिए साबुन, क्रीम, शैंपू और पाउडर दिए गए। आयोजन में महिला विंग की सदस्य शालू सरदाना, ललिता ठकराल, अनिता देवगन, कविता कटारिया, दिव्या ग्रोवर, ज्योति मेहता और भगवती राजपाल के साथ अस्पताल की कर्मियों में रेखा मेहता, दर्शना देवी, सुमन चहल और सुमन देवी का विशेष सहयोग रहा।


