वेलकम फाउंडेशन के 138वे रक्तदान शिविर में 70 नागरिकों ने रक्तदान से किया भगवान परशुराम को नमन
गोहाना :-10 मई : भगवार परशुराम के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को वेलकम फाउंडेशन द्वारा अपना 138वां रक्तदान शिविर भगवान परशुराम आश्रम में आयोजित किया गया। इस शिविर में 70 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए भगवान परशुराम आश्रम के अध्यक्ष सुभाष शर्मा और नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा पहुंचे। शिविर की अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक के. सी. शर्मा ने की।
शिविर में फूल कुंवार शर्मा, जीतेश शर्मा, रमेश, सुनील और दीपेंद्र शर्मा ने पहली बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में संजय शर्मा, संदीप कौशिक,मितेश भारद्वाज, दीपक मलिक, रवि चहल, मनोज कुमार, आशीष नरवाल, अमित शर्मा, पवन शर्मा, भोलू शर्मा, कार्तिक कौशिक और विपुल शर्मा ने भी रक्तदान किया।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक,मनोज कौशिक, दीपक शर्मा, रामपाल दहिया, जितेंद्र शर्मा, मनजीत कुमार, विनोद भारद्वाज आदि का रहा ।


