Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में मकान, बरोदा रोड पर दुकान में चोरी
गोहाना :-9 मई : शहर मे चोरों ने एक ही रात में चोपड़ा कॉलोनी में मकान और बरोदा रोड पर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर और दुकान से नकदी और गहने चारी कर फरार हो गए। मकान और दुकान मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चोपड़ा कॉलोनी निवासी जीत सिंह ने बताया कि वह सी. आर. पी. एफ. से सेवानिवृत है। रात के समय चोर घर से 6500 रूपए की नकदी, चांदी के दो छलकड़े चोरी कर ले गए। वहीं रेलवे कॉलोनी निवासी गौरव विरमानी ने बताया कि बरोदा रोड पर उसकी भारत टिंबर ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर घर आ गया था। सुबह दुकान पर गया तो गल्ला टूटा हुआ मिला। सी.सी.टी.वी. फुटेज में दुकान में एक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दे रहा था। चोर दुकान से 18 हजार रुपए की नकदी, चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गया ।


