गोहाना के जे.एल.एन. स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती और भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में साहिल, सीनियर में दिव्या प्रथम
गोहाना :-9 मई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य और भगवान परशुराम जन्मोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग में जूनियर वर्ग में साहिल और सीनियर वर्ग में दिव्या को प्रथम घोषित किया गया।
मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा देवी का रहा। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन स्कूल के JLN सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा का रहा।
पोस्टर मेकिंग में जूनियर वर्ग में आयुष और राम द्वितीय, अमन और शिवम तृतीय, सीनियर वर्ग में अनुज और सपना द्वितीय, कोहिनूर और तनिष्का तृतीय रहे।भगवान परशुराम और महाराणा प्रताप की जीवनी लेखन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रोमित पूनिया और दीपांशी प्रथम, शुभम और दीप्ति द्वितीय, तनिष्का और जयंत तृतीय, जूनियर वर्ग में राम और सिमरन प्रथम, आंचल और नैंसी द्वितीय, चेतना और हिमांशी तृतीय रहे। प्राइमरी विंग में कक्षा 1 से आरव, राज यादव, सिया, कक्षा 2 से वैभव शर्मा, नीतिका, लक्ष्य, कक्षा 3 से रौनक, तृषा, कुमारी रित, कक्षा 4 से अभी, भविष्य इशिका तथा कक्षा 5 से आर्यन नरवाल, हर्षित शर्मा, लीजा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।


