महंत सतीश दास जी की स्मृति में गोहाना में आयोजित रक्तदान शिविर में 151 नागरिकों ने किया रक्तदान

गोहाना :-9 मई : कलानौर के टिकाना श्री सति भाई सांई दास के ब्रह्मलीन संत सतीश दास जी की स्मृति में गुरुवार को शहर में मुगलपुरा स्थित पंजाबी रामलीला मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में रक्तदान करने वाले सब 151 रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट किए गए। शिविर के साथ कढ़ी-चावल और लड्डू का भंडारा भी लगा ।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य डेरे के वर्तमान महंत रामसुखदास जी महाराज का रहा। शिविर और भंडारा श्री सति भाई सांई दास सेवा दल की गोहाना इकाई ने लगाया। अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष हरीश चुघ ने की। संयोजक कंवल चुघ और गगन चुघ थे। आयोजन समिति रमेश परुथी, हरीश सिंधवानी और सुरेंद्र चुघ पर आधारित थी। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी थीं।
इंद्रजीत राजपाल के साथ उनके बेटे सुनील राजपाल ने रक्तदान किया। पति-पत्नी के जोड़ों में जितेंद्र के साथ उनकी पत्नी मंजू, अशोक कुमार के साथ उनकी पत्नी नीतू ने रक्तदान किया। शेष तीन महिला रक्तदाता-नीलम, सुनीता और सुषमा रहे ।
स्टार रक्तदाताओं में सुभाष सहरावत ने 58वीं बार, राजन मल्होत्रा ने 52वीं बार, लव आहूजा ने 40वीं बार और अनूप जाटायन ने 10वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में राजबीर, सचिन ठाकुर, राजू चुघ, भगवान दास, तुषार, मोहित, अमित, शिवदत्त, आशीष, पवन, आजाद, लतीफ, कृष्ण, अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, संजय, बलवंत, वीरेंद्र और नरेश ने रक्तदान किया ।
सेवादार की भूमिका सोमनाथ गंगनेजा, सेवा सिंह ढुल्ल, सतीश सैनी, सोमनाथ, भावुक चुघ, गगन खुराना, राजेश आनंद, राजू चुघ आदि ने निभाई।


