गोहाना के उत्तम नगर में स्थित संत नामदेव रोहिल्ला धर्मशाला में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती समारोह का आयोजन
बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे रवींद्रनाथ टैगोर : गुप्ता
गोहाना :-8 मई : रवींद्रनाथ टैगोर बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे । यह टिप्पणी मंगलवार को शहर की गौशालाओं के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता ने की । गुप्ता शहर में उत्तम नगर में स्थित संत नामदेव रोहिल्ला धर्मशाला में टैगोर की जयंती पर हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता नगर पार्षद जगदीश राय मदीना ने की । तत्वावधान आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे का रहा संचालन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया ।
मुख्य वक्ता जय नारायण गुप्ता ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर संगीतकार के साथ चित्रकार और नाटककार भी थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष और नगर पार्षद जगदीश राय मदीना ने कहा कि टैगोर को 1913 में गीतांजलि के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर रामेश्वर दयाल रोहिल्ला, मुकेश प्रजापति, राजपाल कश्यप, सतबीर पौडिया, कश्मीरी लाल बावा, अंकुश गुप्ता, ईश्वर प्रजापति, रितिक दांगी, धीरज कुमार आदि भी मौजूद रहे।


