गोहाना के गुढ़ा गांव में चाचा-भतीजे के 4.40 लाख रुपए और गहने चोरी
गोहाना :-8 मई : गुढ़ा गांव में एक ही घर में दो परिवार सोते रह गए और चोर चाचा-भतीजे के 4.40 लाख रुपए के कैश के साथ सोने और चांदी के महंगे गहने ले उड़े। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
लोकेश पुत्र हरिद्वारी गुढ़ा गांव में रहता है। उसका भतीजा आशीष पुत्र पवन गांव में अपना नया घर बनवा रहा है। वह सात महीने से अपने चाचा लोकेश के घर में रह रहा है। पुलिस को दिए बयान में लोकेश ने कहा कि एक कमरे में उसकी पत्नी संजू, मां लक्ष्मी और बेटा हर्षित, दूसरे कमरे में उसके भतीजे आशीष की पत्नी कोमल अपनी सास राजेश कुमारी के साथ सो रहे थे।
लोकेश को उसकी पत्नी संजू ने सुबह के समय चोरी की सूचना दी। उसने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो मालूम हुआ कि चोर उसके 90 हजार और उसके भतीजे आशीष के 3.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए। चोर दोनों परिवारों के लाखों रुपए कीमत के सोने और चांदी के महंगे गहने भी ले गए।


